आईआरटी के सभी विषम सेमेस्टर के छात्र एग्जाम के लिए जल्द करें रजिस्टर
IERT प्रयागराज Exam से सम्बन्धित प्रमुख जानकारी -
जैसा कि IERT (Institute Of Engineering and Rural Technology) अपने पढ़ाई की वजह से प्रचलित है भारत में ही नहीं एशिया में IERT टॉप पर है तो इसका कारण यहां की शिक्षा व्यवस्था और EXAM Pattern है, अपने इसी वर्चस्व को बरकार रखने के लिए IERT के सभी स्टॉफ ने ये निर्णय लिया है की इस Corona काल में भी जहां सभी Institute विद्यार्थियों को Promote कर रहे हैं वही IERT में डिप्लोमा संकाय के अध्ययनरत किसी भी Branch के Students को Promote नही किया जाएगा।
कब होगा IERT का एग्जाम-
आईईआरटी के परीक्षा समिति से मिली सूचना के आधार पर आईआरटी विषम सेमेस्टर का बाकी बचा हुआ एग्जाम ऑनलाइन मोड में दिनांक 26 जून 2021 से होना सुनिश्चित किया है। इसके लिए सर्वप्रथम सभी विद्यार्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन 17 जून से 20 जून के बीच में कराना होगा तभी विद्यार्थी एग्जाम दे सकते हैं।
इसके लिए आईआरटी ने अपना एक वेबसाइट बनाया है
registration.diplomaiert.in इसी साइट पर जाकर सभी को अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट करना है उसके बाद ही विद्यार्थी अपना बचा हुआ एग्जाम दे सकते हैं।क्या होगा एग्जाम का Pattern-
विषम सेमेस्टर के एग्जाम के पैटर्न के बारे में बताया गया है की एग्जाम ऑनलाइन मोड में होंगे और यह सभी प्रश्न्न बहुविकल्पीय होंगे इसमें विद्यार्थियों को 50 प्रश्न दिए जाएंगे इसके लिए निर्धारित समय अवधि 90 मिनट सुनिश्चित किया गया है।
Form भरने का पूरा Process -
सबसे पहले दिए गए लिंक पर क्लिक करके उस वेबसाइट पर चले जाएंगे वहां पर आपको नीचे दिए जा रहे हैं फोटो की तरह दिखेगा।
यहां दिए जा रहे रोल नंबर के ब्लॉक पर आपको अपना रोल नंबर भर देना है उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
आपका फॉर्म कंप्लीट हो गया है और अब आपको आपकी ईमेल आईडी पर इसका कंफर्मेशन ई-मेल मिल जाएगा।
अगर यह जानकारी आपको हेल्पफुल लगी हो तो आप दूसरे फ्रेंड्स को भी यह जानकारी अवश्य शेयर करें धन्यवाद।
Important News Also Read-
IERT में नहीं होगा कोई Promote सभी को देना होगा Exam
मोबाईल फोन से जुडी रोचक जानकारी (interesting information about mobile phone)
ConversionConversion EmoticonEmoticon